टोंक : SI भर्ती परीक्षा ने करवाई रोडवेज की चांदी, दोगुनी होकर 14 लाख पर पहुंची हर दिन की कमाई

By: Ankur Sat, 18 Sept 2021 3:24:44

टोंक : SI भर्ती परीक्षा ने करवाई रोडवेज की चांदी, दोगुनी होकर 14 लाख पर पहुंची हर दिन की कमाई

प्रदेश में बीते दिनों में SI भर्ती परीक्षा और नीट की परीक्षा कराई गई जिसमें कई अभ्यर्थी एक जगह से दूसरी जगह गए और इसके लिए रोडवेज बसों की मदद ली। इसी का ही नतीजा हैं कि बीते चार दिन रोडवेज निगम के लिए मुनाफे से भरे रहे। सामान्य दिनों में बैठने वाली सवारियों से दोगुना से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम समय में सफर किया। रोजाना 13 से 14 लाख रुपए की आय हुई है। जबकि सामान्य दिनों में रोजाना 7 से 8 लाख के बीच इनकम होती है।

रोडवेज प्रबंधक गोचर ने बताया कि परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में सरकार के आदेश पर निशुल्क यात्रा करवाई थी। उसके बदले परीक्षार्थियों से परीक्षा के प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी ली गई। इसका रिकॉर्ड रोडवेज निगम में ऑनलाइन मौजूद है। मुख्यालय से ही इस निशुल्क यात्रा का किराया सरकार से लिया जाएगा। पहले सामान्य दिनों में प्रति बस 40-45 यात्री सफर करते थे। जबकि परीक्षा के दिनों में रोजाना प्रति बस में 70-80 यात्रियों ने सफर किया है।

जिले के रोडवेज डिपो में अभी 74 रोडवेज बस है। इनमें से रोजाना करीब 72 बस रूट पर चलती है। इनसे रोजाना रोडवेज को करीब 7 से 8 लाख की इनकम होती है, जो कि घाटे के सौदा है। गत दिनों हुई नीट की परीक्षा के बाद 13-15 सितंबर तक एसआई की परीक्षा हुई। इसमें रोडवेज बसों में जमकर यात्री भार रहा। सामान्य यात्रियों के साथ भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने सफर किया। चार दिन चली परीक्षा से बसे मुनाफे का सौदा साबित हुई। सरकार की ओर से रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई गई। इसे रोडवेज में दोगना यात्री भार निकला। 13 से 16 सितंबर तक रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ बनी रही। इन चारों दिन में रोडवेज बसों में सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुना से यात्रियों ने सफर किया।

ये भी पढ़े :

# बाबुल सुप्रियो ने थामा टीएमसी का दामन, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता

# जयपुर : एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर फोन किया हैंग, निकाले बैंक अकाउंट से 2.43 लाख रुपए

# बिखरे बाल में सामने आई प्रियंका की फोटो, काला चश्मा-बूट्स पहन टीवी की बहू टीना दत्ता ने दिखाया अपना हॉट अवतार, श्वेता तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल

# जयपुर : पेंसिल खरीदने गई 10 साल की बच्ची के साथ किराना व्यापारी ने की अश्लील हरकत

# सोनू सूद बने हीरो से जीरो! 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप, AAP-शिवसेना ने बताया साजिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com